• श्रीनगर 
    जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा की एक बस के हादसे के शिकार होने की खबर है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा जम्मू के रामबन जिले में बनिहाल के नजदीक जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर हुआ। बस एक खाई में गिर गई। इसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर राहत और बचाव के लिए सेना के जवान पहुंचे। और ज्यादा जानकारी का इंतजार है।  बता दें कि इससे पहले, बीते सोमवार को कश्मीर में अमरनाथ यात्रा से लौट रहे बस पर आतंकियों ने गोली चलाकर 7 श्रद्धालुओं की जान ले ली थी। हालांकि, वारदात में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती एक महिला की रविवार को मौत हो गई। इससे मरने वालों की तादाद बढ़कर 8 हो गई।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version