रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास से मंगलवार को भारत दर्शन पर आये 2016 बैच के प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारियों ने झारखंड भ्रमण के क्रम में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब गरीबों की आवाज बनें। सेवा का उद्देश्य केवल कर्तव्यों का निर्वहन नहीं बल्कि गरीबों, शक्तिहीनों और वंचितों को न्याय दिलाना है, ताकि समाज निश्चिंत होकर सो सके। राष्ट्र बिना किसी बाधा के विकास कर सके, इसके लिए आपको जागना होगा। सभी प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारियों ने कहा झारखड का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है।
आइजी प्रिया दुबे के साथ केरल के आइपीएस विमलादित्य के नेतृत्व में 2016 बैच के सुधांशु धामा, अमित कुमार आनंद, सुमीत गौड़, पे्ररणा खांडु, मो शाहीन, गिरिपो, प्रवीण कुमार, संध्या स्वामी, आकृति शर्मा, हंसराज वकुल जिंदल, अनिल कुमार, अंकुर गुप्ता, गोपाल चौधरी, पी चैतन्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version