“मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद अब किसानों की कर्ज माफी की मांग अब गुजरात में भी जोर पकड़ रही है।”

बुधवार को अहमदाबाद में किसानों ने कर्ज माफी को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने हाइवे पर सैकड़ों लीटर दूध बहा कर अपना विरोध जताया।

इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई क्षत्रिय-ठाकुर सेना कर रही है। किसानों ने कहा है कि यदि कर्ज माफी की मांग नहीं मानी गई तो विरोध प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा।

गौरतलब है कि देश के कई इलाकों में इन दिनों किसान कर्ज माफी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। महाराष्ट्र के किसानों ने भी सड़कों पर दूध और सब्जियां फेंककर अपना विरोध जताया था। वहीं मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों के आंदोलन ने काफी उग्र रूप ले लिया था। आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली लगने से 6 किसानों की भी मौत हो गई थी, अब तक उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब की सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया जा चुका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version