मुंबई : आज कल बॉलीवुड की ज्यादतर फिल्मे ऐसी होती है जिसे लोग अपने परिवार के साथ देखना पसंद नहीं करते हैं। हालांकि परिवार से अलग रह कर इन फिल्मों को कई लोग देखते हैं, इस सच्चाई से भी मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है। दरअसल इन दिनों में फिल्मों में इंटिमेट सीन्स की भरमार होती है।
file photo
इस क्रम में चाहे बॉलीवुड के बसे रईस परिवार बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या हो या फिर कोई और अभिनेत्री सब ने फिल्मों में इंटिमेट सीन्स दिया है। लेकिन ये सीन्स महानायक की पत्नी और जानी मानी बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल मुंबई मे फेवस्टिवल के दौरान फिल्मों में इंटिमेट सीन्स को लेकर जया बच्चन ने कहा कि फिल्मों में ऐसे सीन्स डालने वालों के पास शर्म नाम की कोई चीज़ ही नही होती, उन्होंने कहा कि आजकल लोग प्यार को किसी नुमाइश की तरह पेश करते हैं और फिर उनका वही काम समार्टवर्क कहलाता है।
ऐसे सीन्स से खफा जया ने कहा कि पहले फिल्मों में आर्ट का नमूना पेश किया जाता था लेकिन अब बस यह चाहत होती है कि कुछ भी करके पहले हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई होनी चाहिए।