रामगढ़: जिला के पतरातू सर्किल के वासल ओपी क्षेत्र में स्थित जिंदल स्टील के अतिथि गृह में 13 जुलाई को क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मुरारी लाल मीणा ने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। जिंदल स्टील के अतिथि गृह में दोपहर 12 बजे से बैठक आरंभ हुई। यह बैठक क्षेत्रीय पुलिस महानिरिक्षक मुरारी लाल मीणा के आदेश पर आयोजित किया गया। बैठक में हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआइजी भीमसेन टूटी एवं जिला के एसपी किशोर कौशल, पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी शामिल हुए।
अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में दी गयी जानकारी
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक मुरारी लाल मीणा ने गैंगवार एवं उग्रवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा किया। बैठक में आइजी ने गैंगवार से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी ली। साथ ही क्षेत्र में जेपीसी एवं टीपीसी के गतिविधियों एवं उनकी गिरफ्तारी की जानकारी ली। खासकर पतरातू सर्किल क्षेत्र में गैंगवार एवं नक्सलियों की गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई। आइजी मीणा ने बैठक में गैंग से जुड़े अपराधियों एवं नक्सलियों की धरपकड़ के लिए उपाय भी बताये। बैठक में रामगढ़ की स्थिति पर भी चर्चा किया गया। आइजी मुरारीलाल मीना को बताया गया कि क्षेत्र का एक कुख्यात अपराधी गणेश सिंह को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जिस पर आइजी ने पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया।
कौन-कौन थे बैठक में
बैठक में रामगढ़ के एसडीपीओ शशि प्रकाश एवं मुख्यालय डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी, पुलिस निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह एवं पतरातू सर्किल के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।