घाघरा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घाघरा के बड़काडीह पहुंचकर मृतक किसान बिरसाई उरांव के परिजनों से मिले। उन्होंने किसान की पत्नी सुकरी देवी से मुलाकात की। साथ ही पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों को ढांढस बढ़ाते हुए कहा कि पार्टी उनके साथ है। उन्होंने कहा कि वे खुद भी एक किसान हैं और किसानों का दुख दर्द अच्छी तरह जानते हैं। मैं गांव में दुख व्यक्त करने आया हूं। कहा कि वे मुख्यमंत्री को पहले से ही आगाह कर चुके थे कि दूसरे राज्यों में किसान की आत्महत्या का सिलसिला चल रहा है, वो आग हमारे झारखंड में ना आयें।
वह सार्थक पहल कर किसानों को योजनाओं का लाभ दिलायें, ताकि कोई किसान आत्महत्या ना करें। किसानों को भरोसा दिलायें कि सरकार उनके साथ है। पर दुर्भाग्य है कि जो सरकार सुरक्षा देने में सफल नहीं है वह किसानों को सुविधाएं क्या मुहैय्या करायेगी। कई किसान जमीन बंधक कर अपनी खेती करते हैं। किसान की आत्महत्या राज्य के लिए अभिशाप है। मौके पर पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि पार्टी के सुप्रीमो का जो आदेश होगा, उसके अनुसार आंदोलन की रणनीति बनेगी। इस मौके पर उपस्थित लोगों में एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद रावत, पूर्व विधायक भूषण तिर्की, लालदेव भगत, सतीश प्रसाद, मनोज साहू, भोला खान, योगेंद्र भगत, सुरेंद्र साहू, गोपाल साहू सहित कई लोग उपस्थित थे।