चतरा: हंटरगंज चेक पोस्ट के पास सीआरपीएफ ने वाहन चेकिंग के दौरान बिहार के गया से छत्तीसगढ़ जा रहे एक खाली ट्रक से 6 लाख 50 हजार नकद बरामद किया है। रुपये भी जब्त कर लिये गये हैं। ट्रक में सवार तीन लोगों को सीआरपीएफ ने हिरासत में लिया है। लोकल थाने की पुलिस भी पहुंची। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि पकड़े गये लोगों में से एक का नाम छोटू सिंह है। इसके अलावे ट्रक ड्राइवर और खलासी भी हिरासत में लिये गये हैं। रुपये को बोरे में छिपाकर रखा गया था।
पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने कहा कि रुपये किसके हैं, यह मुझे नहीं मालूम है। सीआरपीएफ की टीम तीनों से पूछताछ कर रही है। इतनी ज्यादा मात्रा में नकद मिलने से सीआरपीएफ को शक है कि ये पैसे काला धन या चोरी के हो सकते हैं। इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पूछताछ करने पहुंचे।