रांची: झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के बयान से साहू समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। रविवार को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक समेत राजधानी के कई इलाकों के अलावा राज्यभर में साहू समाज के लोगों ने हेमंत सोरेन का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया। गौरतलब है कि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू द्वारा कई दिनों से हेमंत सोरेन के द्वारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर औने-पौने दामों में जमीन खरीद के डॉक्यूमेंट जारी किये गये थे।
शनिवार को इन्हीं आरोपों का जवाब देते हुए हेमंत सोरेन ने कहा था कि जो साहूकार उन पर आरोप लगा रहे हैं, पहले वे अपने गिरेबां में झांकें। जिन साहूकारों ने सालों तक राज्य ही नहीं, देश के आदिवासी, दलितों का शोषण किया है, उन्हें इस तरह का सवाल करने का कोई हक नहीं है। हेमंत के इसी बयान से नाराज साहू समाज के लोगों ने रातू, खलारी, कुज्जू, चतरा, रामगढ़, पलामू और गुमला समेत राज्य की कई जगहों पर पुतला फूंका और झामुमो के खिलाफ नारेबाजी की। साहू समाज के लोगों ने मांग की है कि हेमंत सोरेन अपने बयान के लिए माफी मांगें।