इस्तांबुल: तुर्की के राष्ट्रीय फुटबाल निदेशक फातिह तेरिम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। तुर्की फुटबाल संघ (टीएफएफ) ने एक बयान में यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इसकी घोषणा तेरिम और टीएफएफ के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद संघ की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई।
एक बयान में कहा गया, दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई है कि अलग होना ही दोनों के फायदे के लिए सही होगा।
एसी मिलान व गालातसारी क्लबों के कोच रह चुके 63 वर्षीय तेरिम हाल ही में पर्यटन शहर एलासाटी में एक रेस्तरां के मालिक के साथ लड़ाई के मामले में शामिल थे।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में तेरिम और उनके दामाद ने पांच लोगों को घायल किया था।
तुर्की और विदेश में तेरिम एक लोकप्रिय फुटबाल पेशेवर रूप में जाने जाते हैं और उन्हें ‘एम्परर’ नाम से भी पुकारा जाता है। वह तीन बार तुर्की की राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में तुर्की की टीम 2008 के यूरो कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी।