“भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनसे कभी इस्तीफा नहीं मांगा गया। ”
दरअसल, बुधवार को हुई विधायकों की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) महागठबंधन तोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा, अमित शाह ने कहा है कि भाजपा की हर राज्य में सरकार होगी। ऐसे में उनकी कोशिश है कि गठबंधन टूटे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझसे कभी इस्तीफा नहीं मांगा गया। आरएसएस-भाजपा महागठबंधन तोड़ना चाहती है। लोग इस साजिश को देख रहे हैं।
यादव ने पूर्व बिहार बीजेपी अध्यक्ष सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाहरी लोग बिहार का विकास नहीं चाहते हैं। सुशील मोदी भी बिहारी नहीं हैं। वह बाहरी हैं।’
बता दें कि इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफे की मांग नहीं की है और तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। लालू ने कहा कि नीतीश से लगातार उनकी बात होती है। नीतीश कुमार ने मुझसे और तेजस्वी दोनों से कहा है कि उन्होंने इस्तीफे की मांग नहीं की है।
राजद सुप्रीमो ने मीडिया के सामने कहा कि महागठबंधन की सरकार पांच साल के लिए है। राजद-जदयू में कोई दरार नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें बस मीडिया का करा धरा है।