पटना: लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के बाद अब तेज प्रताप यादव पर भी संकट के बादल मडराने लगे हैं। मिट्टी घोटाला मामले में सरकार ने जांच कराने की तैयारी कर ली है। वन एवं पर्यावरण मंत्री सुशील मोदी ने विभाग को पूरे मामले की जानकारी लेने की बात कही है।

माल निर्माण के दौरान चिड़ियाघर से मिट्टी खरीद के मामले में वन एवं पर्यावरण विभाग में नए सिरे से पड़ताल शुरू कर दी है। नई सरकार गठन होने के बाद वन पर्यावरण मंत्रालय उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के पास है और सुशील मोदी ने तमाम फाइलों को अपने पास मंगवाया है।

पिछली सरकार में भी 90 लाख के मिट्टी घोटाले की जांच हुई थी लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया। एनडीए की सरकार गठन होने के बाद से सरकार मिट्टी घोटाले की जांच विजिलेंस से करवाने की तैयारी कर रही है। वहीं, उपमुख्यमंत्री पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं फिलहाल माल का निर्माण कार्य पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने रोक लगा रखा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version