बुडापेस्ट: रूस के एंटोन चुपकोव ने फिना विश्व चैंपियनशिप की 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर स्वर्णपदक हासिल किया. चुपकोव ने शुक्रवार को पहले 150 मीटर में जापानी तैराकों को पछाड़ते हुए बढ़त हासिल की और फिर 2:06.96 सेकंड में दूरी तय करते हुए जीत हासिल की.

रियो ओलंपिक-2016 में तीसरे स्थान पर आने वाले चुपकोव ने सेमीफाइनल में 2:07.14 सेकंड के अपने ही रिकॉर्ड को धवस्त किया. जापान के याशुहिरो कोसेकी और इप्पेई वातानाबे को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल हुआ.

कोसेकी ने 2:07.29 सेकंड का समय निकाला वहीं उनके हमवतन वातानाबे ने 2:07.47 सेकंड का समय निकाला.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version