नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लोनवाबो सोत्सोबे को मैच फिक्सिंग के आरोप में 8 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। सोत्सोबे पर यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए लगाया गया है।
एक समय दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे सोत्सोबे पर आरोप है कि उन्होंने साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट रैम स्लैम में फिक्सिंग किया है। इससे पहले फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोत्सोबे को सभी तरह के क्रिकेट से दूर रहने का आदेश दिया था, जिसके बाद अब बैन लगाने का फैसला किया गया है।
गौरतलब हो कि दक्षिण अफ्रीकी टीम से सोत्सोबे सातवें ऐसे खिलाड़ी हैं जिसपर अफ्रीका की एंटी करप्शन युनिट ने ऐसी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि सोत्सोबे ने अपने ऊपर लगे फिक्सिंग के इस आरोप को मान लिया है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।