नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट के दुसरे प्रमुख और वरिष्ठ न्यायाधीश दीपक मिश्र देश के मुख्य न्यायाधीश होंगे। आगामी 27 अगस्त को मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिसके बाद न्यायमूर्ति मिश्रा शपथ लेंगे।

बतादें कि वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर 27 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह देश की सबसे बड़ी अदालत के दूसरे प्रमुख और वरिष्ठ न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा शपथ लेंगे।

पहले से चली आ रही परम्परा और उच्चतम न्यायालय एवं 24 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्तियों, स्थानांतरण एवं पदोन्नति के लिए तैयार प्रक्रिया ज्ञापन (एमओपी) के तहत वरिष्ठतम न्यायाधीश को मुख्य न्यायाधीश बनाया जाता है।

न्यायमूर्ति खेहर के बाद न्यायमूर्ति मिश्रा सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। जेएस खेहर ने ही उनके नाम की सिफारश की है। जिसके बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि न्यायमूर्ति दीपक मिश्र के नाम को जल्द ही फाइनल कर दिया जाएगा। न्यायमूर्ति मिश्रा का कार्यकाल 2 अक्तूबर, 2018 को समाप्त होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version