देश की कार निर्माता कंपनी टाट मोटर्स इन दिनों अपने एक प्रीमियम एसयूवी पर जोड़ तोड़ से मेहनत कर रही है। जानकारी के अनुसार इस कार का नाम टाटा Q501 है जिसे 2018 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार को लैंडरोवर डिस्कवरी के प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है, जिसकी कीमत 20 लाख से 25 लाख रुपये के बीत हो सकती है।

टाटा मोटर्स ने इस एसयूवी को Q501 कोडनेम दिया है, अभी हाल ही में टाटा Q501 की टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरे वायरल हुई हैं। बता दें कि टाटा कंपनी अपने Q501 के अलावा एक और Q502 एसयूवी पर भी काम कर रही है जिसे अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि Q501 को टाटा मोटर्स और लैंडरोवर मिलकर तैयार कर रहे हैं, ऐसे में इस कार में दोनों कंपनियां मिलकर तकनीक और पुर्जों को तैयार कर रही हैं। इस एसयूवी को फिएट द्वारा तैयार किया गया 2.0-लीटर मल्टी-जेट डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जो 168 बीएचपी का पावर और 360Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। इसके डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से भी लैस किया जाएगा, इस एसयूवी में 4×4 सिस्टम भी दिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version