धनबाद: हरिहरपुर थाना क्षेत्र के खेराबेड़ा स्थित वार्ड नंबर 11 में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने आठ घरों में डाका डाला। हथियारों से लैस नकाब पहने अपराधियों ने घरों के मालिक समेत अन्य सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट की। इन घरों से अपराधियों ने लगभग पांच लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये के जेवरात लूट लिये। इस दौरान घरवालों के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की। ये अपराधी खुद को पुलिस कहकर घरों में घुसे थे। इस घटना के बाद से इलाके के लोग सहमे हुए हैं।
पुलिस के प्रति उनमें आक्रोश है। सुरक्षा को लेकर वे चिंतित हैं। डकैती के क्रम में अपराधियों ने घर के सदस्यों के हाथ-पैर तक बांध दिये थे। उनके मोबाइल फोन को छीन लिया था। अपराधियों ने यहां लखन महतो, गुरुचरण महतो, निरिया देवी, भगवती देवी, शांति देवी, प्रमिला देवी, जगनी देवी और सूरज महतो के घर डाका डाला। घटना के बाद डीएसपी बहामन टूटी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। धनबाद के एसएसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे।