अमरनाथ यात्रा शुरू होते ही आतंकी भी अपनी हरकतों को अंजाम देने की फिराक में लग गए हैं। अपने मंसूबों को अंजाम देते हुए सोमवार को आतंकियों ने अनंतनाग-पहलगाम रोड पर अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में लगी पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर लगातार गोलीबारी की, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। आपको बता दें कि आज ही अमरनाथ यात्रा के लिए 3133 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ।

वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के ही पुलवामा जिले में आतंकियों से CRPF और पुलिस की मुठभेड़ जारी है। पुलवामा के बामनू इलाके में अब तक 2 आतंकी ढेर हो गए हैं। आपको बता दें कि इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की पहरेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कर्मी कर रहे हैं। सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस साल अमरनाथ यात्रा पिछले साल के 48 दिनों की तुलना में 8 दिन कम होगी और यह 7 अगस्त को श्रवण पूर्णिमा को रक्षा बंधन के दिन खत्म हो जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version