रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र से नाबालिग लड़की अपहरण मामले में पुलिस ने संदीप थापा का गुर्गा रणधीर वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी रणधीर को न्यायालय में पेश करने के बाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेजा है। मंगलवार की दोपहर पुलिस ने आरोपी रणधीर को श्रद्धानंद रोड स्थित कांग्रेस भवन के पास से पकड़ा है। पुलिस ने रणधीर को उस वक्त पकड़ा है, जब कांग्रेस भवन में यूथ कांग्रेस के मतदान की प्रक्रिया चल रही थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी रणधीर ने बताया कि सुमन पांडेय से उसने शादी की है। इधर, रणधीर की पहली पत्नी निशा ने कहा कि रणधीर से उसका एक बच्चा भी है।

शादी के बाद से वह दूसरी लड़की के साथ संपर्क में था। कई बार उसने रणधीर को दूसरी लड़की से बातचीत करने को मना किया, लेकिन बात को टाल-मटोल कर देता था। नशे में वह मारपीट भी करता था।
सात जून को हुई थी प्राथमिकी : पंडरा ओपी में नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में सात जून को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। अपहरण का आरोप रणधीर वर्मा, रोहित शर्मा और कुणाल शर्मा पर लगाया गया था। रणधीर वर्मा सुखदेवनगर स्थित मधुकम, महुआ टोली का रहने वाला है। तीनों आरोपियों ने 28 मई को लड़की का अपहरण किया था, मगर परिजनों ने सात जून को इस मामले की शिकायत एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के पास की थी। एसएसपी के निर्देश पर पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version