पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में गैस पाइपलाइन से वैन के टकरा जाने के कारण महिलाओं और बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि यात्री वैन रावलपिंडी से पेशावर जा रही थी और सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई और फिर उसकी इलाके में एक गैस पाइपलाइन से टक्कर हो गई। खबर में कहा गया है कि आग लगने से सभी 16 यात्री जिंदा जल गए। बचाव अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों के शव इतनी बुरी तरह जल गए कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल था। यहां तक कि DNA जांच से भी उनकी पहचान करन पाना कठिन हो सकता है।

घटना के बाद पुलिस और बचाव अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ संबंधित प्रशासन से रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version