श्रीनगर
जम्मू एवं कश्मीर के भीम्बर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच भारी गोलाबारी हो रही है। सोमवार सुबह से ही पाकिस्तानी सेना यहां संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जमकर फायरिंग कर रही है। इस गोलीबारी की चपेट में आकर भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। शहीद मुद्दसर अहमद जम्मू-कश्मीर के त्राल सेक्टर के रहने वाले थे। वह राजौरी सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात थे। राजौरी के मनजाकोटे सेक्टर से लगी सीमा के पास भी पाकिस्तानी सेना जमकर फायरिंग कर रही है। पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग के कारण अहमद को अपनी जान गंवानी पड़ी। साथ ही, पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी के कारण पुंछ सेक्टर में एक बच्ची की भी मौत हो गई है। सीमा पर जारी फायरिंग के मद्देनजर सोमवार को दोनों देशों के DGMO के बीच फोन पर बातचीत हुई।