बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की ब्रेकअप की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं| दोनों के अलग होने के फैसले से फैंस हैरान रह गए थे| अब एक बार फिर रणबीर और कटरीना खबरों में छाए हुए हैं| दोनों अपनी आने वाली फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन के लिए साथ-साथ दिखाई देते हैं| इस दौरान रणबीर और कटरीना एकदूसरे के साथ अच्छे दोस्त की तरह मस्ती करते हुए नजर आते हैं|
हाल ही में दोनों अबु धाबी में आयोजित SIIMA अवॉर्ड्स के लिए पहुंचे और इस दौरान कैमरे में कैद हुए| कटरीना गोल्डन गाउन में बला की खूबसूरत नजर आ रही थीं| SIIMA अवॉर्ड्स में रणबीर और कटरीना एकदूसरे के बाहों में बाहें डाल पहुंचे| बता दें कि अनुराग बसु द्वारा निर्देशित, डिज्नी एंड पिक्चर द्वारा निर्मित जग्गा जासूस 14 जुलाई को रिलीज होगी|
इसमें रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ मेन रोल में हैं, और फिल्म का संगीत प्रीतम ने तैयार किया है| आपको यह भी बता दें कि जग्गा जासूस का दूसरा गीत गलती से मिस्टेक में रणबीर कपूर एक स्कूली छात्र के रूप में अपने जलवे बिखेरते नजर आएं| रणबीर कपूर और कटरीना कैफ फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी और राजनीति में साथ काम कर चुके हैं|