पेरिस: दक्षिणी फ्रांस में जंगल में लगी आग से रातों-रात करीब 10,000 लोगों को मजबूरन अपना घर छोड़ना पड़ा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।’बीबीसी’ की रपट के अनुसार, देश के अल्पस-कोट डीअजूर प्रांत के बोर्म्स-लेस-मिमोसेस के पास लगी आग को बुझाने के लिए मंगलवार को दमकल कर्मी तैनात किए गए हैं।
फ्रांस इससे पहले अपने यूरोपीय संघ में शामिल पड़ोसी देशों से अधिक दमकल कर्मी भेजने का आग्रह कर चुका है।भूमध्यसागर तट से सटे कोर्सिका द्वीप में करीब 3,000 हेक्टेयर की भूमि जल चुकी है।