नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने गृह राज्य गुजरात में आई भीषण बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी के अनुरोध पर मोदी गुजरात का हवाई सर्वेक्षण करने निकले हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को रामनाथ कोविंद के देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद मोदी गुजरात के लिए रवाना हुए।

गुजरात में जबरदस्त मानसूनी बारिश के चलते साबरमती नदी का पानी सामान्य जलस्तर से काफी ऊपर चला गया है, जिसके चलते राज्य के उत्तरी और सौराष्ट्र इलाकों में भीषण बाढ़ के हालात हैं।

गुजरात में बाढ़ की चपेट में आने वाले इलाकों में बनासकांठा, साबरकांठा, आणंद, पाटन और वलसाड़ जिले के कुछ हिस्से शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version