नई दिल्ली:  असम व राजस्थान में भीषण बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम व राजस्थान में बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने गंभीर रूप से घायल होने वालों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

असम में भीषण बाढ़ से 50 से ज्यादा लोगों की जान गई है, जबकि राजस्थान में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version