रांची: राज्य के शिक्षकों के लिए अब आधार आधारित बायोमीट्रिक्स उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस उपस्थिति प्रणाली के आधार पर ही वेतन की निकासी की जा सकेगी। उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे सरकारी माध्यमिक और प्लस टू विद्यालयों के शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी आधार आधारित बायोमीट्रिक्स प्रणाली से दर्ज कराने से संबंधित निर्देश जारी करें। सभी विभागों में बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उपकरण लगाते हुए प्रधानाध्यापक स्वयं एवं अपने अधीनस्थ कर्मियों, शिक्षकों से आधार आधारित बायोमीट्रिक्स प्रणाली के जरिये उपस्थिति दर्ज करवायें। गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 में आधार आधारित बायोमीट्रिक्स उपस्थिति को कोषागार से संबद्ध किया गया है। इसलिए बायोमीट्रिक्स उपस्थिति के आधार पर ही संबंधित शिक्षकों एवं कर्मियों का वेतन भुगतान किया जायेगा। दैनिक उपस्थिति के आधार पर शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मियों का वेतन भुगतान जुलाई माह से करने का निर्देश दिया गया है।
Previous Articleझामुमो ने दिया नारा अबकी बार हमारी सरकार
Next Article जवानों से बोले मेजर ‘आप सबों को एकजुट रहना होगा’
Related Posts
Add A Comment