नई दिल्ली : मुंबई से जोधपुर जा रहे एक यात्री विमान के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर एयरपोर्ट के पास यात्रियों से भरी विमान से एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद विमान को एका एक लैंड कराना पड़ा। हालांकि विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है।

जानकारी के अनुसार विमान में कुल 150 यात्री सवार थे, जो बिलकुल सुरक्षित है। बता दें कि एयरपोर्ट के आस-पास पक्षियों के कारण इस तरह के हादसे पहले भी सामने आ चुके है, जोकि बेहद ही चिंता का विषय है। हालांकि इसका कोई ठोस समाधान भी नहीं दिखता, जिससे पक्षियों पर लगाम लगाई जा सके। बहरहाल गनीमत यह रही की इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

आपको बता दें जिस विमान के साथ बड़ा हादसा होते होते टला है वह जेट एयरवेज का (9W412 Mumbai-Jodhpur -737-800 VT-JFM) विमान था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version