मुंबई: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी ‘अक्षय कुमार बिग बॉस के आगामी सीजन को होस्ट कर सकते हैं। ‘बिग बॉस’ को अधिकतर लोग सलमान खान की वजह से देखते हैं तथा इसके नए सीजन के शुरू में थोड़ा ही समय बचा है। ऐसे में यह खबर उन्हें निराश करने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिग बॉस को इस बार सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे।
बॉलीवुड में एेसी चर्चाएं हैं कि इस बार के बिग बॉस को सलमान खान की जगह अक्षय कुमार होस्ट करेंगे। सलमान खान काफी समय से इस शो से दूरी बनाना चाहते थे। उन्होंने शो के दौरान कई बार इस ओर इशारा भी दिया था। इस शो से सलमान को फायदा तो होता है लेकिन वह अपने अन्य प्रोजेक्टों पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इस वजह से उन्होंने शो को छोड़ने का मन बनाया है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है इसका पता तो शो के शुरू होने के बाद ही पता चलेगा। सलमान बिग बॉस को चौथे सीजन से ही होस्ट कर रहे हैं।