काहिरा: मिस्र के गाजा प्रांत में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक जांच चौकी पर हमला कर दिया, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बद्राशीन जिले में जांच चौकी पर हुए हमले में दो पुलिसकर्मियों और तीन रंगरूटों (नए सिपाही) की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ नकाबपोश लोगों ने ऑटोमेटिक मशीनों से गोलीबारी शुरू की और फिर घटनास्थल से फरार हो गया।