श्रीनगर: पुलिस ने आज एक प्रस्तावित संवाददाता सम्मेलन के लिए मीडियाकर्मियों को र्हुयित कांग्रेस के प्रमुख मीरवाइज़ उमर फारूक के घर में घुसने नहीं दिया।
यहां के निगीन इलाके में स्थित मीरवाइज के घर के बाहर पुलिसकर्मियों का एक दल तैनात किया गया था और गली के दोनों तरफ कंटीले तारों के बाड़ लगाए गए थे।

पुलिस ने संवाददाताओं से कहा कि चूंकि मीरवाइज नजरबंद हैं, उनसे कोई नहीं मिल सकता। र्हुयित के एक प्रवक्ता ने कहा, मीरवाइज अपरान् तीन बजे एक संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले थे। उन्हें प्रेस को संबोधित करने से रोकने के लिए अधिकारियों ने सुरक्षा बलों का भारी दस्ता तैनात किया। मीरवाइज की अब सोशल मीडिया के जरिये संवाददाताओं को संबोधित करने की योजना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version