रजरप्पा: जिला प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज और बिना नोटिस के दुकानों में अचानक बुलडोजर चलाने के विरोध में सोमवार को दूसरे दिन भी रजरप्पा के सभी दुकानदारों ने अपनी- अपनी दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखा। और सभी दुकानदार अपने मांगों में अड़े रहे। मंदिर प्रक्षेत्र के सभी 1200 दुकानें बंद रहीं। जिस कारण मंदिर में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानदार प्रत्येक दिन की तरह दुकान पहुंचे पर अपने दुकानों को न खोलकर आंदोलन में शामिल रहे। दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन जबतक हमलोगों की मांगे पूरी नहीं करता है। तब तक हमलोग इसी तरह अपने दुकानों को बंद रखेंगे। आंदोलन में दिलीप साव, प्रबोध चटर्जी, महेश साव, विजय साव, वंशी केवट, अखिलेश सिंह, लोकेश पंडा, राकेश बाबा, सुखदेव मुर्मू, महावीर मांझी, गणेश साहू, मनोज यादव, विनोद चटर्जी, मिंटू यादव, रूपेश यादव, तालो अग्रवाल, विजय साव, लक्ष्मी साव आदि शामिल थे।
जिला प्रशासन नियम के आधार पर करे काम : कुंटू बाबू
रामगढ़ विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के वरिष्ठ नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबु सोमवार को रजरप्पा पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने हड़ताल में शामिल सभी दुकानदारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। सांसद प्रतिनिधि ने दुकानदारों को कहा की आपकी समस्याओं से केंद्रीय मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही आपकी समस्या दूर हो जायेगी। सांसद प्रतिनिधि ने आगे कहा कि सरकार के नियम पहले बसाओ फिर हटाओ के आधार पर ही जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाये। न कि अपने नियम से दुकानों पर बुलडोजर चलाये। उन्होंने जिला प्रशासन के रवैया को कड़े शब्दों में निंदा किया है।
विकास कार्यों में दुकानदार संघ बाधक नहीं : छोटू पंडा
रजरप्पा मंदिर दुकानदार संघ के कोषाध्यक्ष छोटू पंडा का कहना है कि मंदिर में जिला प्रशासन द्वारा जो भी विकास कार्य हो रहा है। उसमें दुकानदार संघ बाधक नही है। दुकानदार संघ केवल अपनी मांगों को लेकर अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन दुकानदारों को उजाड़ने से पहले सबकी सूची बनाकर उन सभी दुकानदारों को बसाने की योजना बनाएं। ताकि कोई दुकानदार बेरोजगार न हो सके। जहां बात है जिला प्रशासन के साथ देने की तो सभी विकास कार्यों में संघ कदम से कदम मिलाकर चलेगा। ताकि रजरप्पा का सर्वांगीण विकास हो सके।
श्रद्धालुओं के बीच बांटा प्रसाद
दुकानदार संघ द्वारा हड़ताल के बावजूद तीसरी सोमवारी के मौके पर रजरप्पा पहुंचने वाले कांवरियां व श्रद्धालुओं के बीच वैकल्पिक व्यवस्था कर नि:शुल्क पूजा सामग्रियों का वितरण किया गया। ताकि श्रद्धालुओं को पूजा पाठ में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
रजरप्पा के दुकानदार संघ मंगलवार को रामगढ़ विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू के नेतृत्व में रामगढ उपायुक्त बी राजेश्वरी और रामगढ़ एसडीओ अनंत कुमार से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी।