रांची: डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि राज्य में इस साल के अंत तक नक्सलवाद खत्म करने का मिशन पूरा होगा। झारखंड पुलिस इसमें कामयाब होगी। हम उसी रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। झारखंड पुलिस रणनीति के तहत अभियान चला रही है। इसमें कामयाबी भी मिल रही है। डीजीपी ने सोमवार को बातचीत के दौरान कहा कि रांची पुलिस ने लालपुर से चोरों के एक बड़े गैंग का खुलासा रविवार को किया है। ये सभी छात्र हैं। छात्र पढ़ाई पर ध्यान दें और अभिभावक भी अपने बच्चों पर नजर रखें। एक गलती से छात्र का भविष्य खराब हो जाता है। उन्होंने कहा कि राजधानी में चोरी की घटनाओं को एक ही गैंग द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। उस गैंग पर पुलिस की नजर है। इसपर पुलिस काम कर रही है। रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग सहित अन्य जिलों में एक ही गैंग ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

किरायेदार का पूरा विवरण रखें मकान मालिक
उन्होंने कहा कि किराया पर मकान देने वाले मकान मालिक किरायेदार का पूरा पता रखें और स्थानीय थाना को उसकी पूरी जानकारी दें। जिससे अपराधी या चोर गिरोह के सदस्य किसी भी घटना को अंजाम देकर भागने ना पायें। उन्होंने कहा कि राजधानी में एसएसपी ने ज्वेलर्स दुकानदारों के साथ बैठक कर कई सुझाव दिया था। उसी तरह और भी जिले के एसपी को बैठक करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुकानदार दुकान के अंदर सीसीटीवी लगायें और समाज के लोग भी मुहल्ले में सीसीटीवी लगायें, जिससे हर आने-जाने वाले का पता चल सके। इससे अपराध पर लगाम लगेगी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अपराधियों के खिलाफ भी जिला पुलिस और सीआइडी टीम काम कर रही है। अपराधी पकड़े जा रहे हैं। इसमें सफलता भी मिल रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version