नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है। नए राष्ट्रपति के लिए 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। संसद भवन से लेकर देश की तमाम विधानसभाओं में शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा। वोटों की गिनती 20 जुलाई को सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी और दोपहर बाद तक नतीजे भी आ जाएंगे और पता चल जाएगा कि भारत के राष्ट्रपति भवन में रहने वाला अगला शख्स कौन होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि नए राष्ट्रपति के चुनाव के बाद वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निवास स्थान कहां होगा? आइए, हम बताते हैं…
राष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रणव मुखर्जी बतौर पूर्व राष्ट्रपति दिल्ली के 10 राजाजी मार्ग पर स्थित बंगले में रहेंगे। राष्ट्रपति भवन से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर बने इस बंगले में पहले भूतपूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम रहा करते थे। 2015 में उनके निधन के बाद यह बंगला केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा को दिया गया था। पिछले दिनों राष्ट्रपति पद के लिए NDA के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद यहां ठहरे थे।
अब 10 राजाजी मार्ग को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगले में अभी रंगाई-पुताई का काम जारी है। प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी अक्सर यहां आकर काम काज देख जाती है। राष्ट्रपति बनने से पहले प्रणव मुखर्जी 13 तालकटोरा रोड पर स्थित बंगले में रहते थे।