आज देश को अगला राष्ट्रपति मिल जाएगा। एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार में से कोई एक आज राष्ट्रपति घोषित कर दिया जाएगा। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को खत्म हो रहा है। रिटायर होने के बाद प्रणब मुखर्जी अपने नए आवास 10 राजाजी मार्ग में शिफ्ट हो जाएंगे। यह बंगला पहले संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के पास था। महेश शर्मा को अब 10 अकबर रोड स्थित एक बंगला आवंटित कर दिया गया है। इसी बंगले में एपीजे अब्दुल कलाम भी रहा करते थे।

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, इसी बंगले में भारतीय गवर्नर राजगोपालाचारी जब रहने गए तो वह वायसराय के शानदार बेडरूम में नहीं सो पाए थे। इसलिए वह गेस्ट रूम में सोने लगे। तब से जो भी यहां रहा, वह गेस्ट रूम में ही सोता है। इसके साथ ही प्रणब मुखर्जी को 75 हजार प्रति माह की पेंशन मिला करेगी। राष्ट्रपति रहने के दौरान उन्हें डेढ़ लाख रुपये मिलते हैं। राष्ट्रपति भवन में रहने के दौरान उन्हें 200 लोगों का स्टाफ मिला हुआ है। लेकिन रिटायर होने के बाद उन्हें पांच लोग मिलेंगे। प्रणब मुखर्जी को ताउम्र मुफ्त मेडिकल सुविधा के साथ ट्रेन और प्लेन में वह मुफ्त सफर भी कर सकेंगे।

पहले महेश शर्मा को मिला था ये बंगला
दिलचस्प बात यह है कि 10, अकबर रोड से पहले महेश शर्मा को 10, राजाजी मार्ग स्थित बंगला आवंटित हुआ था, जहां कार्यकाल समाप्त होने के बाद भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रहते रहे थे। जब महेश शर्मा से पूछा गया था कि उन्हें यह बंगला खाली करने में कोई परेशानी तो नहीं है. इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि यह बंगला उनसे ज्यादा देश के राष्ट्रपति के लिए महत्वपूर्ण है। शर्मा को अकबर रोड स्थित एक बंगला अलॉट कर दिया गया है। 10, राजाजी मार्ग बंगला 11,776 स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है। इसके ग्राउंड फ्लोर पर एक लाइब्रेरी और रीडिंग स्पेस है।

राष्ट्रपति पेंशन नियम 1962 के अनुसार भारत में एक सेवानिवृत्त राष्ट्रपति को देश में कहीं भी एक निशुल्क आवास दिया जाता है जहां निशुल्क पानी और बिजली की सुविधा होती है। तो 10, राजाजी मार्ग उन्हें आवंटित कर दिया गया, और अब उसे उनके आवास के रूप में तैयार किया जा रहा है। इसी कारण महेश शर्मा को 10, अकबर रोड आवंटित किया गया, जो इससे पहले पूर्व केंद्रीय रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम आवंटित था, लेकिन जब वह गोवा के मुख्यमंत्री बनकर पणजी चले गए, तो यह खाली हो गया। और अब इसमें देश के भावी राष्ट्रपति का अस्थायी आवास रहेगा। इस तरह महेश शर्मा का कनेक्शन भूतपूर्व राष्ट्रपति, मौजूदा राष्ट्रपति और भावी राष्ट्रपति – तीनों के आवासों से जुड़ा हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version