लंदन: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन के महिला युगल के दूसरे दौर में जगह बना ली है। सानिया और कस्र्टन फ्लिपकेंस की 13वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने नाओमी ओसाका और शुआई झांग की जोड़ी को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी।
पुरुष युगल में जीवन नेदुनचेझियान के सफर पर पहले दौर में ही ब्रेक लग गया। जीवन और उनके अमेरिकी जोड़ीदार जारेड डोनाल्डसन को तीन घंटे व 15 मिनट के मुकाबले में मार्कस विलिस और जय क्लार्क की ब्रिटिश जोड़ी से 7-6, 7-5, 6-7, 0-6, 3-6 से हार का मुंह देखना पड़ा। चेन्नई के 28 वर्षीय जीवन ने कहा कि यह काफी करीब था, केवल कुछ अंकों ने अंतर पैदा कर दिया।
हमने अच्छा गेम खेला, लेकिन हम ब्रेक नहीं कर सके। इस बीच पूरव राजा व दिविज शरण ने कायले एडमंड और जोआओ सौसा की ब्रिटिश-पुर्तगाली जोड़ी को चार सेट में 7-6, 3-6, 6-4, 7-6 से मात दी।
फेरर-कुजनेत्सोवा अगले दौर में
स्पेन के पुरुष टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर और रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने विंबलडन के तीसरे दौर में कदम रख लिया है। फेरर का सामना पुरुष एकल वर्ग में बेल्जियम के स्टीव डार्किस से था, लेकिन स्टीव मुकाबला पूरा नहीं कर पाए और पहले सेट में ही चोट के कारण रिटायर हो गए।
मैच जब रूका तब फेरर 3-0 से आगे थे। फेरर अगले दौर में चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिख और अमेरिका के रयान हैरिस के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे। महिला एकल वर्ग में कुजनेत्सोवा ने अपनी हमवतन इकैटरिना माकारोवा को सीधे सेटों में 6-0, 7-5 से हराया।