लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एकबार फिर से चलती ट्रेन में मुस्लिम परिवार के साथ मार-पीट की घटना सामने आई है। यहाँ मुस्लिम परिवार के आठ सदस्यों के साथ लोगों की भीड़ ने मारपीट कर घायल कर दिया है। वहीँ मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासात में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
बतादें कि उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में चलती ट्रेन में एक मुस्लिम परिवार पर भीड ने हमला कर दिया। ट्रेन में हमलवारों ने मुस्लिम परिवार पिटाई करने के साथ साथ उनके साथ लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया। इस हमले के बाद पीडित परिवार के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें महिला, पुरुष के साथ दिव्यांग बच्चा भी घायल है। घटना को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरा मामला बुधवार का है।
जब एक शादी कार्यक्रम से वापस लौट रहे मुस्लिम परिवार के लोगों के साथ भीड़ ने मार-पीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। वहीँ घटना को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। पूरे मामले पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने जांच करने की बात कही है। घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने बताया कि हमलावर कई थे वह हमारे बच्चो को भी पीट रहे थे, साथ ही हमारे गहने भी लूट लिए गये। पीड़ित पुरुषों ने कहा कि इस दौरान पुलिस की डायल 100 भी बंद थी, जिससे किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल सकी।
पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि घटना के बाद तुरंत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही घटना को हर एंगल से जांच करने की कोशिश हो रही है। पुलिस ने कहा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना को सांप्रदायिक रूप देने से बचना होगा।