शिमला: हिमाचल प्रदेश के कोटखई में किशोरवय उम्र की लड़की के साथ रेप के बाद उसकी हत्या के मामले के आरोपित एक नेपाली मजदूर की मंगलवार रात कोटखई थाना में एक अन्य आरोपित ने कथित तौर पर हत्या कर दी।

हत्याकांड के बाद कोटखई थाना के सभी कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। पुलिस हिरासत में लेकर मौत की न्यायिक जांच की सिफारिश की गई है।

रेप की घटना पर जन आक्रोश की आशंका को लेकर कोटखई में अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है। बता दें कि 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की हत्या 4 जुलाई को रेप के बाद कर दी गई थी। घटना से पहले पीड़िता ने दोनों आरोपितों में से एक आरोपी राजेन्द्र से वाहन में लिफ्ट ली थी।

पीड़िता का शव दो दिन के बाद पास के हलील जंगल से बरामद किया गया। मामले के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र उर्फ राजू की जेल में नेपाली व्यक्ति सूरज के साथ तीखी बहस हो गई। इसके बाद राजू ने कथित तौर पर सूरज का सिर दीवार पर दे मारा और उसकी मौत हो गई।

दक्षिणी रेंज के आईजी जेडएच जैदी ने बताया कि सूरज ने बलात्कार की घटना का पूरा वृतांत सुनाया था और मुख्य आरोपी के रूप में पिकअप चालक राजू का नाम लिया था।

कोटखई, शिमला और अन्य जगहों पर नाबालिग लड़की को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध जारी है। पुलिस पहले से ही जांच में सुस्ती को लेकर आलोचना का सामना कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version