भारत समेत 38 देशों में किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार लोगों का मानना है कि चीन एक वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है। लेकिन अधिकतर लोगों का मानना है कि अमेरिका अब भी शीर्ष स्थान पर कायम है। प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट के मुताबिक सर्वे में शामिल 42 प्रतिशत लोगों का मानना है कि अमेरिका विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्था है जबकि 32 प्रतिशत लोगों का मानना है कि चीन शीर्ष अर्थव्यवस्था है।

सर्वेक्षण में शामिल लैटिन अमेरिकी देशों के साथ-साथ एशिया और उप-सहारा अफ्रीका में अधिकतर लोगों का मानना है कि अमेरिका शीर्ष अर्थव्यवस्था बना रहेगा। सर्वेक्षण के अनुसार अमेरिका में ही 51 प्रतिशत ने उसके पक्ष और 35 प्रतिशत ने चीन के पक्ष में मत दिया है। वहीं यूरोपीय संघ के 10 देशों में से 7 देशों के लोगों ने चीन को शीर्ष अर्थव्यवस्था माना है।

इटली में शीर्ष स्थान के लिए अमेरिका के साथ बराबरी की खींचतान रही। रूस में भी ज्यादातर लोगों का यही मानना है कि चीन वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।आस्ट्रेलियाइ्र लोगों ने भी चीन को पहले स्थान पर रखा और अमेरिका को दूसरे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version