श्रीनगर:  जम्मू एवं कश्मीर के गांदेरबल जिले में कुछ जवानों ने एक सहायक सब इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। वे सादे परिधानों में थे। जवान अमरनाथ यात्रा पूरी करके लौट रहे थे, जब श्रीनगर से 62 किलोमीटर की दूरी पर गुंड इलाके में पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने को कहा।

सूत्रों के मुताबिक, गुस्साए जवानों ने छह पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और गुंड पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ भी की।

घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

घटना की प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बारे में पूछे जाने पर पुलिस सूत्रों ने कहा कि सेना ने घटना की जांच का आदेश दिया है। इस मामले में अन्य कानूनी औपचारिकताएं भी पूरी की जाएंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version