मुंबई: अपनी फ्री सेवाओं के साथ देश भर में ‘टेलीकॉम क्रांति’ लाने वाली रिलायंस जियो कल यानी 21 जुलाई को नया और बड़ा धमाका करने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज 4G VoLTE फीचर वाला एक मोबाइल लॉन्च करने जा रही है, जिसकी कीमत महज 500 रुपये होगी, खबर है कि इस फोन का निर्माण इंटेक्स कर रही है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जियो ने अपने फीचर फोन के लिए घरेलू कंपनी इटेक्स से साझेदारी की है, यह फोन अगस्त महीने में बाजार में उपलब्ध होगा, जानकारी के अनुसार कंपनी ने फिलहाल इस फोन को कम मात्रा में बनाया है, बाजार में इसकी मांग को देखते हुए उत्पाद में वृद्धि की जा सकती है।

खबरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज इस फोन को अपने सालाना जनरल मीटिंग के दौरान पेश कर सकती है। इस मीटिंग का आयोजन 21 जुलाई को किया जाना है। बता दें कि जियो ने तीन महीने के लिए अपना ‘धन धना धन’ ऑफर 11 अप्रैल को शुरू किया था, जो अब खत्म होने के कगार पर है, जिसके बाद अब कंपनी नए टैरिफ प्लान भी ला सकती है।

लेकिन इससे पहले 500 रुपये में 4G VoLTE फोन को लेकर कंपनी की मंशा है कि इतने सस्ते दाम में फोन मिलने से 2जी ग्राहकों को 4G मे स्विच किया जा सकता है। बता दें कि देश में अब भी ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है जो पैसे की कमी के कारण फोन का इस्तेमाल नहीं करते, ऐसे में उनके लिए 4G फोन का तो सवाल ही पैदा नहीं होता।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version