नई दिल्ली: फौज की ड्यूटी के दौरान स्‍मार्ट फोन का इस्‍तेमाल करने से मना करने से खफा एक जवान ने मेजर को गोली मार दी। आरोपित जवान की तैनाती जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में है।

गोली लगने से मेजर की मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि जवान ने मेजर को पीछे से आकर एके-47 से पांच गोलियां मार दीं। सेना ने पूरी घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं।

मेजर शिखर थापा 8 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे। बताया जा रहा है कि जिस जगह मेजर तैनात थे, वह जगह एलओसी के बेहद नजदीक है।

सेना के अफसरों ने घटना की पुष्टि कर दी है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो जवान को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते देखकर मेजर थापा ने जवान को रोक दिया।

मेजर ने जवान से इसकी शिकायत कमांडिंग ऑफिसर से भी करने की बात कही थी। इसके बाद दोनों में धक्का-मुक्की हुई। इसमें जवान का फोन टूट गया। बाद में दोनों में जबरदस्त बहस हुई, इससे नाराज जवान ने मेजर को गोलियां मारकर उड़ा दिया।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version