झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 765 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। ये नियुक्तियां अमीन, राजस्व कर्मचारी, निम्नवर्गीय लिपिक, कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक और गणक के पदों पर की जाएंगी। ये नियुक्तियां विभिन्न जिलों में की जाएंगी। आयोग संयुक्त इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 के जरिए इन पदों पर भर्तियां करेगा। आरक्षण का लाभ केवल झारखंड के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी का माना जाएगा। इन पदों के लिए 26 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य जानकारियां निम्न हैं :
पद और रिक्तियों का विवरण
अमीन, पद : 169 (अनारक्षित- 96)
योग्यता
-12वीं कक्षा पास हो। साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सर्वेयर का प्रमाणपत्र प्राप्त हो।
-यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त अमानत (अमीन) का एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।
जिले के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण
रांची,पद : 06 (अनारक्षित-03)
गुमला, पद : 06 (अनारक्षित-03)
खूंटी, पद : 05 (अनारक्षित-03)
सिमडेगा, पद : 05 (अनारक्षित-03)
लोहरदगा, पद : 02 (अनारक्षित-01)
गिरीडीह, पद : 09 (अनारक्षित-05)
बोकारो, पद : 05 (अनारक्षित-03)
रामगढ़, पद : 01 (अनारक्षित-01)
हजारीबाग, पद : 10(अनारक्षित-10)
चतरा, पद : 08 (अनारक्षित-04)
धनबाद, पद : 09 (अनारक्षित-05)
कोडरमा, पद : 05 (अनारक्षित-03)
दुमका, पद : 06 (अनारक्षित-06)
देवघर, पद : 06 (अनारक्षित-06)
पाकुड़, पद : 02 (अनारक्षित-01)
गोड्डा, पद : 04 (अनारक्षित-02)
जामताड़ा, पद : 09 (अनारक्षित-09)
साहेबगंज, पद : 06 (अनारक्षित-03)
पलामू, पद : 15(अनारक्षित-09)
लातेहार, पद : 04 (अनारक्षित-02)
गढ़वा, पद : 14(अनारक्षित-07)
पश्चिम सिंहभूम, पद : 16(अनारक्षित-08)
पूर्वी सिंहभूम, पद : 10 (अनारक्षित-07)
सरायकेला, पद : 06 (अनारक्षित-03)
राजस्व कर्मचारी, पद : 557 (अनारक्षित- 301)
जिले के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण
रांची, पद : 22 (अनारक्षित-11)
गुमला, पद : 20 (अनारक्षित-10)
खूंटी, पद : 10 (अनारक्षित-05)
सिमडेगा, पद : 17 (अनारक्षित-09)
लोहरदगा, पद : 20 (अनारक्षित-10)
गिरीडीह, पद : 33 (अनारक्षित-17)
बोकारो, पद : 09 (अनारक्षित-05)
रामगढ़, पद : 06 (अनारक्षित-04)
हजारीबाग, पद : 48(अनारक्षित-24)
चतरा, पद : 23 (अनारक्षित-12)
धनबाद, पद : 16 (अनारक्षित-11)
कोडरमा, पद : 17 (अनारक्षित-09)
दुमका, पद : 13 (अनारक्षित-11)
देवघर,पद : 08(अनारक्षित-05)
पाकुड़, पद : 08 (अनारक्षित-04)
गोड्डा, पद : 16 (अनारक्षित-08)
जामताड़ा, पद : 08 (अनारक्षित-04
साहेबगंज, पद : 06 (अनारक्षित-03)
लातेहर, पद : 02 (अनारक्षित-01)
पलामू, पद : 52(अनारक्षित-26)
गढ़वा, पद : 58(अनारक्षित-31)
पश्चिम सिंहभूम, पद : 58(अनारक्षित-31)
पूर्वी सिंहभूम, पद : 42 (अनारक्षित-25)
सरायकेला, पद : 45(अनारक्षित-21)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास हो।
कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक, कुल पद : 16 (अनारक्षित : 08)
योग्यता : गणित विषय के साथ 12वीं कक्षा पास हो।
गणक, कुल पद : 23 (अनारक्षित : 12)
योग्यता : गणित अथवा अर्थशास्त्र विषय के साथ 12वीं कक्षा पास हो।
वेतनमान (उपरोक्त चारों पद) : 21,700 से 50,000 रुपये।
आयु सीमा
अमीन और राजस्व कर्मचारी के लिए
-न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 35 साल हो। आयुसीमा का निर्धारण 01 अगस्त 2015 के अनुसार किया जाएगा।
कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक
-न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 35 साल हो। आयुसीमा का निर्धारण 01 अगस्त 2017 के अनुसार किया जाएगा।
-झारखंड के अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में दो साल की छूट मिलेगी।
-राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट होगी। इसी तरह शारीरिक रूप से अशक्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
-460 रुपये। झारखंड के एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 115 रुपये है। शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। बैंक चार्ज अलग से चुकाना होगा।
चयन प्रक्रिया
-अभ्यर्थियों का चयन संयुक्त इंटरमीडिएट स्तर प्रतियोगिता परीक्षा (सीआईएससीई) 2015-16 के आधार पर किया जाएगा।
परीक्षा का स्वरूप
-परीक्षा दो चरणों में होगी। इसमें प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा शामिल है। दोनों परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न तीन अंक के होंगे। गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी। प्रश्नपत्र अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में होंगे।
– प्रारंभिक परीक्षा सामान्य ज्ञान पर आधारित होगी, जो बहुविकल्पीय होगी। इसमें कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए दो घंटे का समय मिलेगा। प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान, झारखंड से संबंधित ज्ञान, सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान और मानसिक क्षमता जांच से जुड़े सवाल आएंगे।
-मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे और यह दो पाली में ली जाएगी। पहला पेपर भाषा ज्ञान (हिंदी और अंग्रेजी) और दूसरा पेपर सामान्य ज्ञान पर आधारित होगा। प्रत्येक पेपर में 120-120 सवाल हल करने होंगे। इन दोनों के लिए दो-दो घंटे का
जरूरी सूचना
-अमीन पद के लिए चयनित उम्मीदवारों का रिम्स अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। एक आंख से दृष्टिहीन अथवा कलर ब्लाइंड अभ्यर्थी इस पद के लिए पात्र नहीं होंगे।
-शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण 26 जुलाई 2017 के आधार पर किया जाएगा। समय दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट (www.jssc.in) पर जाएं। यहां होमपेज पर आपको ‘एडवर्टाइजमेंट फॉर कम्बाइंड इंटरमीडिएट स्टैंडर्ड कॉम्पीटिटिव एग्जाम 2017 फॉर रेग्युलर वैकेंसी’ लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
-ऐसा करने पर पद से सबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। अब वेबसाइट पर फिर से वापस आएं।
-यहां ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर इंटरमीडिएट स्टैंडर्ड कॉम्पीटिटिव एग्जाम 2017’ लिंक पर क्लिक करें। अब नए वेबपेज पर मांगी गई जानकाारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें।
– यहां नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, शैक्षणिक योग्यता, किस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, जिस जिले में नियुक्ति चाहते हैं उसकी क्रमवार पसंद आदि की जानकारी देगी होगी।
-इस तरह रजिस्ट्रेशन का पहला चरण पूरा हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन करते ही आपको फोन या ई-मेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा।
-इसकी सहायता से वेबसाइट पर दो दिन बाद दोपहर 12 बजे फिर लॉगइन करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। शुल्क का भुगतान एसबीआई कनेक्ट के जरिए करना होगा।
-शुल्क अदा करने के दो दिन बाद एक बार फिर से लॉगइन करें और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें। फिर ‘सेव एंड कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक कर आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। अंत में आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें।
खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 26 जुलाई 2017 (रात 11:59 बजे तक)
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 31 जुलाई 2017
फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने की अंतिम तारीख : 04 अगस्त 2017