पीएम मोदी ने कहा है कि जैसे डॉक्टर समाज के और व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता करते हैं वैसे ही सीए पर समाज के आर्थिक स्वास्थ्य की जिम्मेदारी होती है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि को अगर अर्थव्यवस्था का ऋषिमुनि कहें तो गलत नहीं होगा। राजधानी दिल्ली में इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया के चार्टर्ड एकांउटेंट दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने ये बातें कहीं।

पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें

– मोदी ने चार्टर्ड एकाउंटेंटों से अपील की कि वे अपने ग्राहकों को ईमानदारी की राह पर लाने की जिम्मेदारी लें, उन्होंने कहा कि एक गलत ऑडिट भोलेभाले निवेशकों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है।

– स्वच्छ भारत के साथ ही हम भारत की अर्थव्यवस्था की भी सफाई कर रहे हैं, हमने उन लोगों के खिलाफ सख्त रख अपनाया है जिन्होंने देश को लूटा है : मोदी

– प्रधानमंत्री ने चार्टर्ड एकाउंटेंटों से सवाल किया कि अनियमितताओं के मामलों में उनमें से केवल 25 के खिलाफ ही कावार्ई क्यों हुई है जबकि 1400 सीए के खिलाफ मामले वर्षों से लंबित हैं।

– यह एक कड़वी सच्चाई है कि केवल 32 लाख भारतीयों ने ही घोषित किया है कि उनकी आय 10 लाख रुपये सालाना से अधिक है जबकि करोड़ों लोग उच्च स्तर के पेशों में लगे हैं: पीएम मोदी

– सरकार कालेधन को छुपाने में मदद करने वाली इकाइयों के खिलाफ और कठोरता बरतने को कटिबद्ध, हम राजनीतिक नफे-नुकसान को लेकर चिंतिंत नहीं हैं : मोदी

– सरकार एक लाख से अधिक कंपनियों का पंजीकरण रद्द कर चुकी है, 37,000 से अधिक छद्म कंपनियों की पहचान कड़ी कावार्ई के लिए की गयी है : मोदी

– नोटबंदी के बाद आंकड़ों की तह तक जाने से दिखता है कि तीन लाख से अधिक पंजीकत कंपनियां संदिग्ध लेन-देन में लिप्त रहीं हैं : मोदी

– यदि आप कालाधन रखने वाले किसी व्यक्ति को जानते हों तो उसे आगाह करें कि वे बच नहीं पायेंगे: प्रधानमंत्री मोदी की चार्टर्ड एकाउंटेंटों को सलाह

– स्विटरजरलैंड से सूचनाओं का स्वचालित आदान-प्रदान शुरु होने पर कालाधन रखने वालों की मुश्किलें और बढ़ेंगी: मोदी

– कालेधन को रोकने के लिए हमारे कदमों का असर स्विटरजरलैंड के बैंक के हाल के आंकड़ों से साफ दिख रहा है जहां भारतीयों का धन टकर रिकार्ड न्यूनतम स्तर पर आ गया है : मोदी

– जैसे डाक्टर ज्यादा कारोबार करने के लिए यह नहीं चाहता कि लोग बीमार हों, उसी तरह चार्टर्ड एकाउंटों को भी समाज के आथर्कि हितों की रक्षा करनी चाहिए: PM मोदी

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version