पटना: बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल प्रमुख घटक दल JD(U) और RJD के बीच तल्खियां काफी बढ़ चुकी हैं। आज शुक्रवार को JD(U) प्रवक्ता के बयान में ये तल्खियां साफ नजर आईं। JD(U) प्रवक्ता अजय आलोक ने तेजस्वी यादव मामले को लेकर RJD पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिनको जवाब देना है वो कान में रुई डाले हुए हैं। हमारे सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हम तो उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आ रहा है। आपको बता दें कि तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज होने और सीबीआई छापे के बाद जेडीयू ने आरजेडी से जवाब मांगा था और चार दिनों का वक्त दिया था लेकिन अभी तक जेडीयू को जवाब नहीं मिला है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version