गाजा सिटी (फिलिस्तीन क्षेत्र)। इजरायल ने सीमा पर एक सैनिक की मौत के बाद गाजा पट्टी पर शुक्रवार को घातक हमले शुरू कर दिए और इस खून-खराबे के बाद दोनों शनिवार को फिर संघर्ष विराम पर सहमत हो गए। हमास और इजरायल के बीच शुक्रवार को गोलेबारी हुई जिसमें हमास के तीन लड़ाकों की मौत हो गई।
गाजा के इस्लामिक शासक हमास के प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले मिस्र और संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता के बाद एक युद्धविराम समझौता किया गया था और आज एक बार फिर दोनों संघर्ष विराम पर सहमत हुए। हमास के प्रवक्ता फवजी बरहम ने एक बयान में कहा कि एक सैनिक सहित 5 लोगों की मौत के बाद हमास और इजरायल आज एक बार फिर संघर्ष विराम को तैयार हो गए।
बरहम ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय और संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों के बाद, हम एक बार फिर इजरायल के कब्जे वाले क्षेत्र और और फिलिस्तीन गुटों के बीच पूर्व में हुए संघर्ष विराम पर सहमत हो पाए हैं।’इससे पहले, फिलिस्तीनियों द्वारा सीमा के नजदीक इजरायली सैनिकों को गोली मारने के बाद इजरायल ने शुक्रवार गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें 3 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इजरायली सेना ने कहा कि उसने हवाई हमले किए और टैंक से गोलाबारी की। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि इन हमलों में कम से कम 3 लोगों की मौत हुई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है। हमास ने भी अपने बयान में पुष्टि की कि मरने वाले तीनों उसके समूह के सदस्य थे।