कारगिल विजय के 19 साल: 51 एक्टर्स की सबसे बड़ी स्टार कास्ट 

नयी दिल्ली। 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल की जंग हुई थी। मई से लेकर जुलाई तक चले युद्ध काे ‘ऑपरेशन विजय’ नाम दिया गया। भारतीय सेना की जीत के बाद बॉलीवुड ने इस ऐतिहासिक लड़ाई पर फिल्में बनाईं। लेकिन सबसे ज्यादा महत्व जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी ‘एलओसी कारगिल’ काे मिला। दिसम्बर 2003 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉलीवुड की तीसरी सबसे लम्बी फिल्म थी। इसकी कुल अवधि 4 घंटे 10 मिनट थी।

कारगिल विजय पर बनी फिल्म एलओसी-कारगिल से जुड़ी 5 खास बातें

असली हथियारों का हुआ प्रयोग :फिल्म बनाते समय जेपी दत्ता ने पिछली वॉर फिल्म बॉर्डर की तरह ही एलओसी कारगिल में भी असली हथियारों का प्रयोग का किया था। जिन्हें कारगिल वॉर में सेना ने प्रयोग किया था। हालांकि युद्ध के कुछ दृश्यों में भारतीय सेना के स्टॉक फुटेज का यूज किया गया। हथियारों में इनसास, बोफोर्स, होवित्जर एफएच 77 आर्टिलरी गन्स, हेलीकॉप्टर चीता, जगुआर, 81 एमएम मोर्टार, जी3 राइफल्स, एसएलआर शामिल थे।

फिल्म में थी सबसे लम्बी स्टार कास्ट :

एलओसी में 39 मेल एक्टर्स को कास्ट किया गया था। संजय दत्त, सुनील शेट्‌टी, अभिषेक बच्चन, सैफ अली खान, अजय देवगन के अलावा साउथ के स्टार नागार्जुन भी फिल्म में कास्ट किए गए। फिल्म में 12 फीमेल एक्टर्स रहीं। जिनमें रानी मुखर्जी, करीना कपूर, रवीना टंडन, महिमा चौधरी, ईशा दत्ता, प्रीति झिंगयानी शामिल रहीं।

तीन बार बदला था टाइटल :

फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर जेपी दत्ता को फिल्म का टाइटल नहीं मिल रहा था। फिल्म का पहला टाइटल मिशन विजय रखा गया। दूसरा टाइटल मिशन कारगिल और तीसरा टाइटल टाइगर हिल्स रखा। आखिर में फिल्म का नाम एलओसी कारगिल फाइनल हुआ।

स्टार जिन्होंने ड्राॅप की फिल्म :

फिल्म में संजय दत्त वाला रोल पहले शाहरुख को ऑफर किया गया था। शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना पहले राज बब्बर वाले रोल के लिए चुने गए थे। राहुल खन्ना और अरबाज खान ने फल्म साइन करने के बाद फिल्म से वॉक आउट कर लिया था। जबकि जैकी श्रॉफ को हटा दिया गया था। आमिर खान, अजय देवगन वाला रोल करना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बनी। अनिल कपूर ने भी फिल्म करने से इंकार कर दिया था।

फ्री में रोल करने से किया मना :

अभिषेक बच्चन वाले रोल की पहली पसंद सलमान खान थे। जेपी दत्ता ने फिल्म में सलमान खान को रोल ऑफर किया था। लेकिन वे चाहते थे कि सलमान यह रोल फ्री में करें। सलमान ने यह तर्क देते हुए फ्री में काम करने से मना कर दिया था कि जब जेपी इसे डिस्ट्रीब्यूटर्स को बेचेंगे तो वे फ्री में काम क्यों करें।

ये थी सच्ची घटना:

फिल्म में कैप्टन अनुज नायर का रोल कर रहे सैफ अली खान कर्नल बावा यानी किरन कुमार काे अपनी इंगेजमेंट रिंग देते हैं। अनुज से रिंग लेते हुए कर्नल कहते हैं कि वे यह अंगूठी दुश्मनों के हाथ नहीं लगने देंगे। जब अनुज वापस आएगा तब उसे यह वापस लेनी होगी। यह सीन सच्ची घटना पर आधारित था, जो युद्ध के दौरान घटित हुई थी।

एक्स्ट्रा शॉट्स

दुनिया की सबसे लम्बी फिल्म 2012 में आई ‘लाजिस्टिक्स आर्ट प्रोजेक्ट’ है। यह एक एक्सपेरिमेंटल फिल्म थी। जिसे एरिका मेगनुसन और डेनियल एंड्रेसन ने बनाया था। फिल्म की कुल अवधि 51,420 मिनट थी। यानी इस फिल्म का टोटल टाइम 857 घंटे था। फिल्म 35 दिन तक लगातार चलती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version