- सुसाइड नोट में लिखा प्रेमी की वजह से दे रही जान
गुमला. पालकोट प्रखंड के डहुपानी स्थित रोकेडेगा गांव में शुक्रवार को 19 वर्षीय राजेश्वरी कुमारी, पिता बहुरन सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद लोकलाज के डर से घरवाले किसी को इसकी सूचना नहीं देना चाहते थे। लेकिन गांव के कुछ लोगों के समझाने के बाद उन्होंने शनिवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। आत्महत्या करने से पहले राजेश्वरी ने सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने एक लड़के से प्यार का जिक्र किया है।
दूसरी लड़की के साथ प्रेमी को देखा था राजेश्वरी ने
गुमला के केओ कॉलेज में पार्ट वन की छात्रा राजेश्वरी ने शुक्रवार दोपहर घर में ही दुपट्टे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या से पहले उसने सुसाइड नोट में लिखा, “मैं अपनी जान दे रही हूं। क्योंकि जिससे मैं प्यार करती थी, वो तो किसी और से बात करता है और मुझसे झूठ बोलता था कि वह अपने भैया के साथ सिमडेगा में है। मैं गुरुवार को बात की तो बोला कि सिमडेगा में हूं। लेकिन मैं शाम को सब्जी खरीदने टाऊन गई तो उसको एक लड़की के साथ देखा। मैं ऑटो से उतरी तो देखा, जीतेंद्र साइकिल पर था और उसके साथ एक लड़की थी। मैं उसके बिना नहीं जी सकती। वो मुझसे झूठ बोल-बोलकर मेरे साथ शारीरिक संबंध रखा। मुझसे शादी करेगा बोलता था और कसम भी दिया था।”
घटना के वक्त परिजन थे घर से बाहर
परिजनों ने बताया कि घटना के दौरान वे खेती के काम से बाहर थे। दोपहर दो बजे के करीब जब लौटे तो राजेश्वरी को फंदे से लटका पाया। घटना के बाद वे डर गए थे और लोकलाज के चलते किसी को सूचना नहीं दी। लेकिन पड़ोसियों और ग्रामीणों के सामझाने के बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में पालकोट थाना प्रभारी सुदामा चौधरी का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। इस संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।