रांची। एमआरएस श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट रांची के तत्वावधान में एवं ट्रस्ट के संस्थापक और संरक्षक स्वामी सदानंद महाराज की उपस्थिति में 115 जोड़ों का आदर्श सामूहिक विवाह मारवाड़ी भवन में कराया गया। नवविवाहित को सदानंद महाराज और मंत्री सीपी सिंह ने सर्टिफिकेट और मंगलसूत्र सौंपे। नवविवाहित ने दोनों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। ट्रस्ट के संरक्षक सदानंद महाराज ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की अभी शुरुआत हुई है।
सदानंद महाराज ने कहा कि धर्म का अर्थ दु:ख को बांटना है, किसी को पीड़ा देना पाप है। सामूहिक विवाह की शुरुआत ट्रस्ट ने 70 साल पहले ही कर दी थी। हम बेटियों के पढ़ाने, पालने एवं शादी कराने की जिम्मेदारी उठाते हैं। इसी के अंतर्गत पिछले जनवरी माह में 108 जोड़ों की शादी करवायी गयी और आज भी 108 जोड़ों की शादी करवानी थी, लेकिन संयोगवश जोड़ों की संख्या बढ़ जाने से इनकी संख्या 115 हो गयी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा संस्था की ओर से 52 गोशाला बनवायी गयी है। अनाथ आश्रम भी बनवाया गया है, जिससे 50 हजार अनाथ बच्चे लाभान्वित हुए हैं। नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, जस्टिस रमेश कुमार मेरठिया, संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, सचिव मनोज चौधरी, संयोजक वेंकट गाड़ोदिया राजू अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।
श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा ट्रस्ट ने 115 जोड़ों का कराया सामूहिक विवाह
Previous Articleविस्थापितों को दिया जायेगा जमीन का मालिकाना हक
Next Article विपक्षी महागठबंधन और चर्च के मुंह पर करारा तमाचा