दामोदर नदी के किनारे रहने वालों के लिए चेतावनी जारी

बोकारो. तेनुघाट डैम में अत्याधिक पानी जमा होने के बाद गुरुवार को डैम के तीन गेट खोल दिए गए। इससे 4500 क्यूसेक पानी निकल रहा है। साथ ही बाढ़ नियंत्रण कोषांग के नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि दामोदर नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट रहने की चेतावनी जारी कर दी गई है। क्योंकि डैम का पानी दामोदर नदी से होता हुआ पंचेत डैम में जाता है।

बोकारो में जारी है तेज बारिश

इधर, राज्य के कई हिस्सो में बारिश जारी है। राजधानी रांची में सुबह से छाए काले बादल रह-रहकर रिमझिम बारिश करा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में झारखंड में मानसून सक्रिय रहा। सबसे अधिक बारिश सिकडिय (दुमका) में 67.8 मिलीमीटर दर्ज की गई है। वहीं, धनबाद और बोकारो में सुबह से ही तेज बारिश जारी है।

अगले दो दिनों तक ऐसी ही बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, लगभग सभी जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। साथ ही देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्‌डा, जामताड़ा, पकुड़ और साहेबगंज में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। अगले दो दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version