टोरंटो। ग्रीकटाउन इलाके में एक रेस्टोरेंट के बाहर रविवार रात 10 बजे फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई। एक बच्चे समेत 13 लोग जख्मी हैं। चश्मदीदों का कहना है कि हमलावर की भी मौत हो गई। उसने खुद को गोली मार ली थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, उन्होंने 25-30 राउंड फायरिंग की आवाज सुनी थी। कनाडा पुलिस का कहना है कि फिलहाल इसे आतंकी हमला नहीं कहा जा सकता है।

प्रत्यक्षदर्शी महिला जोडी स्टेनहॉयर ने बताया कि इस घटना के वक्त वह अपने परिवार के साथ डेनफोर्थ एवेन्यू स्थित एक रेस्टोरेंट में थी। उन्होंने 10-15 बार पटाखे चलने जैसी आवाज सुनी। वह रेस्टोरेंट के पिछले हिस्से की तरफ जाकर छिप गई। काफी लोग मेरे सामने से डरकर इधर-उधर भाग रहे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version