नई दिल्ली: उन्नाव रेप केस की पीड़िता के साथ हुए हादसे पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल भी लखनऊ पहुंच गई हैं। मालीवाल ने कहा कि इस लड़ाई में वो अकेली नहीं हैं, पूरा देश उसके साथ है।स्वाती मालीवाल ने कहा, ‘उन्नाव पीड़िता से मिलने लखनऊ हॉस्पिटल जा रही हूं. वो इस लड़ाई में अकेली नहीं हैं, पूरा देश उसके साथ है। उसकी सुरक्षा और ट्रीटमेंट सुनिश्चित करवाऊंगी। कोशिश करके बेहतर इलाज के लिए सभी इंतजाम दिल्ली में करवाऊंगी। अब उसके साथ और कोई साजिश ना होने पाए। बता दें, रविवार को रायबरेली में पीड़िता की कार का एक्सिडेंट हो गया था। इस हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई। वहीं, पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया ।
Previous Articleइजरायल चुनाव में मोदी की एंट्री, बैनरों में छाए
Next Article मुंबई में आज फिर भारी बारिश की चेतावनी
Related Posts
Add A Comment